मोदी जी का फैसला देशहित में एकदम सही है – खेसारी लाल
मोदी जी का फैसला देशहित में एकदम सही है – खेसारी लाल
अभिनेता खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हॉट केक बने हुए हैं उनकी एक के बाद एक नयी फ़िल्में लॉन्च हो रही हैं। इसी दौरान उनकी एक नई फिल्म ”जिला चंपारण” गत दिनों मुम्बई स्थित वीर देसाई रोड के कंट्री क्लब में लॉन्च हुई जहां हमारी उनसे मुलाकात हुई।
पेश हैं उसी मुलाकात के खाश अंश
- खेसारी जी आजकल तो आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हॉट केक बने हुए हैं आपकी एक के बाद एक कई फ़िल्में लॉन्च हो रही हैं, क्या कहते हैं आप ?
- देखिए भईया, ये हॉट केक और कोल्ड केक की बात मेरी समझ से परे है, यह सब विशेषण मीडिया की मेहरबानी है, अलबत्ता दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है , यह बड़ी बात है जिसके लिए मैं अपने तमाम दर्शकों और फिल्मकारों का बहुत आभारी हूँ, जो मेरे प्रति अपना विश्वास जताते हैं।
- आपकी सफलता का क्या राज है ?
- कोई राज वाज नहीं है, बल्कि सब स्पष्ट है, मैं पूरी लगन और मेहनत से अपना काम करता हूँ, किसी भी सीन को फिल्माते वक्त निर्देशक की डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपना सौ प्रतिशत परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूँ और यकीनन यही सौ प्रतिशत लोगों को मुझसे जोड़े रखता है।
- आज जिस फिल्म की लॉन्चिंग हुई है ,यानी ”जिला चम्पारण” के बारे में कुछ बताइये?
- जी जैसा की आपने अभी स्वयं देखा की प्रकृति फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता है सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबु पंडित, यह फिल्म बिहार के चम्पारण जिले की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमे दिखाया गया है की कैसे एक व्यक्ति अपनी मिटटी को बचाने के लिए आजाद कराने के लिए संघर्ष करता है, अपनी जान दांव पर लगा देता है, वाकई आजादी पानें के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। इसके निर्माता सुरेंद्र जी ने जब मुझे इसका सब्जेक्ट सुनाया तो मुझे सब्जेक्ट बहुत पसंद याया और मैं यह फिल्म कर रहा हूँ।
- मोदी जी ने पिछले दिनों जो नोटबंदी वाला फैसला लिया है , उससे आप कितना सहमत हैं?
- हैं बेशक मोदी जी ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए यह एकदम उचित कदम है। सामान्यकजं को अभी थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन जल्द ही ये परेशानियां ख़त्म हो जाएंगीऔर लोग सुख शान्ति महसूस करेंगे,ऐसा मेरा विश्वास है।
- आपकी जल्द आनेवाली फ़िल्में कौन कौन सी हैं?
- मेरी जल्द आनेवाली फ़िल्में हैं, निर्माता निर्देशक सतीश जैन की ”दिलवाला” निर्माता अनंजय रघुराज की रजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित ”मेंहदी लगा के रखना” फिर धिन्द्र चौबे की देव पांडेय निर्देशित ”बाबरी मस्जिद” तथा निर्माता अरविन्द सिंह कीअसलम शेख निर्देशित ”दुल्हिन गंगापार के” हैं ये फ़िल्में जल्द ही रिलीज़ होंगी अन्य फ़िल्मो में वंदे मातरम, आतंकवादी सैंया अरब गइले न तथा यह फिल्म जिला चम्पारण आदि हैं। आगामी २ दिसंबर को दोहा क़तर में मेरा एक स्टेज शो है जिसमे मैं हिस्सा लूंगा।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
मोदी जी का फैसला देशहित में एकदम सही है – खेसारी लाल
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
10:04 PM
Rating:
No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.