प्रियंका पंडित को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
प्रियंका पंडित को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
रॉयल हेरिटेज ग्रुप द्वारा आयोजित भारत आइकॉन अवार्ड समारोह में भोजपुरी फ़िल्मो की अदाकारा प्रियंका पंडित को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.भोजपुरी फ़िल्म जगत में फ़िल्म ‘जीना तेरी गली से’ अपना सफल कदम रखनेवाली प्रियंका इन दिनों लगातार कई सुपरहिट फिल्में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को दे रही है और उनके अभिनय और बेहतरिन परफॉरमेंस के लिए प्रियंका को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाने के बाद प्रियंका ने बताया” मैं बहुत खुश हूँ की मुझे मेरे दर्शको के प्यार और आशीर्वाद की वजह से यह अवार्ड मिला ,मैं अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए इसी तरह काम करती रहूंगी ताकि उनका प्यार मुझे युही मिलता रहे.प्रियंका ने हाल ही में फ़िल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ की शूटिंग पूरी की है जिसमे प्रियंका को उनके दर्शक पहली बार नागिन के अवतार में देखेंगे.प्रियंका की फ़िल्म ‘तोहरे में बसेला प्राण’ का फर्स्ट लुक दर्शक काफी पसंद कर रहे है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
प्रियंका पंडित को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
9:34 PM
Rating:
No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.