Top Ad unit 728 × 90

BREAKING NEWS

NEWS

भोजपुरी हीरो अब खेल के मैदान मेंआपस में भिड़ेंगे /BHOJPURI THEATRE


भोजपुरी हीरो अब खेल के मैदान 

में आपस में भिड़ेंगे

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज देश की एकमात्र फ़िल्म इंडस्ट्रीज है जहा के कलाकार परदे पर तो अपना जलवा बिखेरते ही हैं बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी अपना हूनर दिखाते हैं और जिनका खुद का अपना प्रीमियर लीग भी होता है । भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग यानी की बी आई पी एल के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है और अब ये कलाकार अपना हूनर दिखाने के लिए तैयार हो चुके हैं । आगामी 21 से 24 जनवरी तक भोजपुरी के तीनो मेगा स्टार मनोज तिवारी , रवि किशन और निरहुआ की टीम मुम्बई के वीनस ग्राउंड पर क्रिकेट में चौके छक्के उड़ाएंगे । बी आप पी एल सीजन 1 की विजेता टीम रवि किशन इलेवन जहां अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी वहीँ मनोज तिवारी इलेवन और निरहुआ इलेवन की तीन सीजन 2 का खिताब अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी । बी आई पी एल के कोर कमिटी के प्रवेश लाल ने बताया की 21 से 23 जनवरी तक लीग मैच खेला जाएगा जबकि 24 को फाइनल

तीनो भोजपुरिया धुरंधरों की टीम इस प्रकार है – 

 मनोज तिवारी इलेवन

 मनोज तिवारी ( कप्तान ) उदय तिवारी ( उप कप्तान ) सुधीर , शैलेश सिन्हा , प्रकाश जैस ,अयाज़ खान , कुणाल आदित्य , विकास सिंह , इरफ़ान खान , निसार खान , नील सिंह , सूर्या और देव पांडे । 

टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं पाखी हेगड़े , शुभी शर्मा और स्वीटी छाबरा ।


रवि किशन इलेवन 

रवि किशन ( कप्तान ) , विक्रांत सिंह ( उप कप्तान ) , असगर खान , इमरान कुरैशी , सरफराज खान , वैभव राय , अभय सिन्हा , संतोष यादव , समर्थ चतुर्वेदी , दिलीप पांडे , मुकेश , राहुल खान , हीरा यादव और देव सिंह । 

टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं रानी चट्टर्जी , मोनालिसा और मधु शर्मा ।

निरहुआ इलेवन 

दिनेश लाल यादव निरहुआ ( कप्तान ) , प्रवेश लाल ( उप कप्तान ) , आदित्य ओझा , नमित तिवारी , सुशील सिंह , जय यादव , अकबर नकवी , अजय श्रीवास्तव , प्रदीप यादव , नीलेश पांडे , सोनू सिंह , श्याम देहाती , करण पांडे और दिनेश यादव ।

 टीम की ब्रांड अम्बेसडर हैं आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह और काजल राघवानी ।


उल्लेखनीय है बी आई पी एल के मैनेजर हैं विकास सिंह बिरप्पन, कोच हैं संतोष सिंह जबकि प्रचारक हैं उदय भगत व प्रशांत निशांत ।

भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे 
फेसबुक पेज को लाइक करे। 


भोजपुरी हीरो अब खेल के मैदान मेंआपस में भिड़ेंगे /BHOJPURI THEATRE Reviewed by BHOJPURI THEATRE on 3:17 PM Rating: 5

No comments:

Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.

All Rights Reserved by BHOJPURI THEATRE © 2014 - 2015
Designed by JOJOThemes

Contact Form

Name

Email *

Message *

Copyright © 2016-17 BHOJPURI THEATRE | All rights reserved.. Powered by Blogger.