रवि किशन को एमिनेंट एक्टर ऑफ़ इंडिया का खिताब/BHOJPURI THEATRE
रवि किशन को एमिनेंट एक्टर ऑफ़ इंडिया का खिताब
अपने फ़िल्मी सफ़र में लगभग 200 से भी अधिक अवार्ड और सम्मान पा चुके भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है । दिल्ली में आयोजित पांचवे दिल्ली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हें देश विदेश से आये सैकड़ो फिल्मकारों की मौजूदगी में एमिनेंट एक्टर ऑफ़ इंडिया के खिताब से नवाजा गया। रवि किशन को यह पुरस्कार बीते जमाने की मशहूर अदाकारा कस्नीया रयाबिंकिना के हाथो प्राप्त हुआ।
कस्नीया रयाबिंकिना सत्तर के दशक में कई हिट फिल्मो में काम कर चुकी हैं जिनमे मेरा नाम जोकर भी शामिल है। पांचवे दिल्ली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में कई देशो के नामचीन हस्तियों भी उपस्थित रही। करीब 400 से भी अधिक और कई भाषाओ में फिल्म कर चुके रवि किशन के लिए यह सम्मान काफी अहमियत रखता है उन्होंने इसके लिए उपस्थित कलाकारों और संस्था का आभार व्यक्त किया और यह भी बताया की यह सब भगवन आशीर्वाद और दर्शको का प्यार है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
रवि किशन को एमिनेंट एक्टर ऑफ़ इंडिया का खिताब/BHOJPURI THEATRE
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
12:56 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.