पवन सिंह ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड/BHOJPURI THEATRE
पवन सिंह ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड
अक्सर यही होता है कि जब कोई फिल्म पूरी तरह से प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाती हैं तब कहीं उस फिल्म के म्यूजिक के सभी डिजिटल व सैटेलाईट राइट खरीदे जाते हैं। मगर पावर स्टार पवन सिंह अभिनीत श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फिल्म सत्या की शूटिंग के समय की मेकिंग देखकर ही यशी फिल्म्स प्रा. लि. के जाने माने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा ने ऑडियो, वीडियो व सैटेलाईट राइट विगत ३ वर्षों के रिकॉर्ड में सबसे हाईएस्ट प्राईज देकर खरीद लिया है। इस फिल्म के नायक गायिकी के सिरमौर्य पावर स्टार पवन सिंह हैं और नायिका अक्षरा सिंह हैं।
यह कहा जा रहा है कि डिजिटल राईट्स और सैटेलाइट राइट्स में भी पावर स्टार पवन सिंह की बादशाहत कायम हैं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे निर्देशक हैं, जिन्होंने सुपरस्टार पवन सिंह अभिनीत सुपरस्टार पवन सिंह अभिनीत वसुंधरा मोशन पिक्चर प्रा लि की सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया राजा के जरिये यह सिद्ध कर दिया कि अगर अच्छा सिनेमा बनाया जाय तो दर्शक बड़े चाव से अपना प्यार – आशीर्वाद देकर फिल्म को सुपर डुपर हिट बना देते हैं। सिनेमा के निर्माण में वे बहुत ही बारीकियों से ध्यान देते हैं। यही सारी खूबी आगामी फिल्म सत्या में भी है, जो अभी से ही चर्चा में है। सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में किशोरी फिल्म्स की धड़कन निर्माणाधीन है, वहीं इसी बैनर की पंडित और पठान की शूटिंग मार्च में की जायेगी। उसके बाद इसी बैनर की भोजपुरी फिल्म वान्टेड का निर्माण किया जायेगा। इन सभी फिल्मों में लाखों सिनेप्रेमियों के दिल की धड़कन पावर स्टार पवन सिंह केन्द्रीय भूमिका में हैं।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में फिल्म सत्या की शूटिंग 35 दिनों तक गुजरात के भुज के खूबसूरत स्थलों में करके पूरी कर ली गयी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। भोजपुरी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने अपनी फिल्म सत्या में पहली बार दो दिन तक हेलीकॉप्टर से शूटिंग किये हैं। साथ ही दो दक्षिण भारतीय फाईट मास्टर रॉकी राजेश और बाजी राव से एक्शन दृश्यों की शूटिंग करवाये हैं। फिल्म के निर्माता राधेश्याम लुहार, गजानंद चौहान हैं। फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार छोटे बाबा हैं। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर अरशद शेख ‘पप्पू’ हैं। छायांकन देवेन्द्र तिवारी, नृत्य राम देवन, मारधाड़ रॉकी राजेश व बाजीराव, संकलन दीपक जौल का हैं। मुख्य भूमिका में पावरस्टार पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, अनु उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, विपिन सिंह, जय सिंह, लोटा तिवारी, मुकेश तिवारी, राहुल वर्मा, राधेश्याम जीवराजजी लुहार तथा दयाशंकर पाण्डेय आदि है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
पवन सिंह ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड/BHOJPURI THEATRE
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
6:39 PM
Rating:
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
6:39 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.