भक्तिमय माहौल में “जय श्रीराम” की शुरुआत/BHOJPURI THEATRE
भक्तिमय माहौल में “जय श्रीराम” की शुरुआत
निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चित दबंग निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह की फ़िल्म जय श्रीराम की शूटिंग भक्तिमय माहौल में पूजा पाठ के साथ शुरू हो चुकी है । अमेठी के खूबसूरत शौर्य फार्म्स में वैदिक मंत्रोचारण के साथ फ़िल्म का मुहूर्त हुआ फिर शूटिंग शुरू हुई । इस मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता व भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत,नेहा सिंह,विधायक राकेश प्रताप सिंह , विधायक राधे श्याम , उत्तर प्रदेश के जाने माने समाजसेवक जितेंद्र विजय सिंह ‘मुन्ना‘, सिराज अहमद , ब्लॉक प्रमुख छोटे लाल यादव , डॉ जे पी मिश्रा आदि बतौर अतिथि मौजूद थे।
निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह , निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ,भोजपुरी की बार्बी डॉल अभिनेत्री नेहा सिंह और अन्य कलाकारों के साथ मुहूर्त पूजा में हिस्सा लिया । उल्लेखनीय है की राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही “जय श्री राम” में रिवेल स्टार भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत ,नेहा सिंह , मोनालिसा , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , धामा वर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के लेखक , संगीतकार और निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद , निर्माता हैं भूपेंद्र विजय सिंह , बबलू एम गुप्ता , कार्यकारी निर्माता हैं । फ़िल्म के प्रथम चरण की शूटिंग अमेठी में हो रही है और आखिरी चरण की शुरुआत हॉट गर्ल मोनालिसा के बिग बॉस के घर से वापस आने के बाद शुरू होगी ।
गौरतलब है की विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों भोजीवुड में अपने बॉडी को ले कर खासे चर्चा में हैं। इन्होंने इस फ़िल्म के लिए स्पेशल बॉडी शेप और लुक बनाया है ,अब फ़िल्म के फर्स्टलुक का इंतज़ार सभी को है निश्चय ही इसमें विक्रांत सिंह राजपूत के लुक को देखना काफी दिलचस्प होगा।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
भक्तिमय माहौल में “जय श्रीराम” की शुरुआत/BHOJPURI THEATRE
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
12:22 PM
Rating:
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
12:22 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.