वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने लॉन्च की “बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर/BHOJPURI THEATRE
वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने लॉन्च की
“बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर
![]() |
बेटा होक त अइसन ट्रेलर लॉन्च |
भोजपुरी फिल्म जगत के नंबर .१ कहे जानेवाली म्यूजिक कम्पनी वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने भोजपुरी फिल्म उधोग के अबतक की सबसे साफ सुथरी फिल्म “बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च करते ही देखने वालो दर्शको की संख्या बढ़ रही है। उम्मीद किया जा रहा है की इस साफ सुथरी फिल्म की ट्रेलर को खूब दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस फिल्म से जुड़े लोग खूब उत्साहित नज़र आ रहे है। स्वस्तिक इन्टेरियर ,आर के आर फिल्म्स व् म्यूजिक प्रस्तुत “बेटा होक त अईसन” के बतौर लेखक व निर्माता रविन्द्र कुमार रवि हैं वही संगीत व निदेशक चन्द्रमा चंद्राही है सह निर्माता विशकर्मा प्रसाद ,गीत रविन्द्र कुमार ,नंदू परवाना ,छयांकन श्रीकान्त आमाटी ,राम तिवारी संकलन गुरजंट सिंह ,एक्शन निशांत पठान ,नृत्य शैलेन्द्र कोहली ,प्रेमांशु यादव है। फिल्म के मुख्य सितारे है कुलदीप कुमार ,वेर्षा ऋतू ,उमेश सिंह, पदम् सिंह, अभिनाश शाही और संजय पांडे है हलाकि स्पेशल गाने में कोमल ढिल्लो जबरदस्त ठुमका लगाती दिखेगी। फिल्म का प्रदर्शन जनवरी माह में किया जायेगा।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड ने लॉन्च की “बेटा होके त अईसन”का ट्रेलर/BHOJPURI THEATRE
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
3:58 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.