जय श्रीराम के सेट पर मना धामा वर्मा का जन्मदिन/BHOJPURI THEATRE
जय श्रीराम के सेट पर मना धामा वर्मा का जन्मदिन
दो दर्जन से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता धामा वर्मा का जन्मदिन तब यादगार बन गया जब "जय श्रीराम की" शूटिंग के बाद निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ने सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी आयोजित की। बुधवार को धामा वर्मा का जन्मदिन था और इस समय वे अमेठी के शौर्य फार्म्स में राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री की फ़िल्म "जय श्रीराम की" शूटिंग कर रहे हैं। बुधवार को शूटिंग समाप्ति के बाद सेट पर ही संगीतकार निर्देशक रमाकांत प्रसाद, निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह, रिवेल स्टार विक्रांत सिंह राजपूत,भोजपुरी की बार्बी डॉल नेहा सिंह सहित यूनिट के सदस्यों ने धामा वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। धामा वर्मा ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। धामा वर्मा ने बताया की यह पल उनके लिए यादगार बन गया। उन्होंने इस सरप्राइज़ बर्थडे के लिए यूनिट के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है की राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही “जय श्री राम” में रिवेल स्टार भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत, नेहा सिंह, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, उल्हास कुड़वा, सुनीता सिंह, हीरा यादव अनूप लोटा, जय मिश्रा, प्रेम प्रधान, सुजीत भट्ट, अशोक गुप्ता, धामा वर्मा, बालगोविन्द बंजारा, पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के संगीतकार और निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद, निर्माता हैं भूपेंद्र विजय सिंह, बबलू एम गुप्ता, लेखक हैं वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है हमारा महानगर के संपादक उदय भगत।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
जय श्रीराम के सेट पर मना धामा वर्मा का जन्मदिन/BHOJPURI THEATRE
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
6:14 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.