Top Ad unit 728 × 90

BREAKING NEWS

NEWS

प्यार,मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं - शुभी शर्मा


प्यार,मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं - शुभी शर्मा 

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा ने धर्म के सौदागरों को करारा जवाब दिया है और यह बताया है की प्यार , मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता । उन्होंने अपना यह जवाब अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म धर्म के सौदागर के माध्यम से दिया है । इस हालिया रिलीज़ फ़िल्म में शुभी एक मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं जिनसे फ़िल्म के दोनों हीरो रवि किशन और राकेश मिश्रा प्यार करते हैं । फ़िल्म में शुभी के अभिनय की जबरदस्त तारीफ़ हो रही है ।

          शुभी ने अपने किरदार को अपने में ढाल लिया है जिसके कारण उनका अभिनय नेचुरल नज़र आता है और कोई कह नहीं सकता की यह कोई राजस्थानी बाला है । फ़िल्म में उनके हर दृश्य पर उन्हें दर्शको की वाहवाही मिल रही है । उल्लेखनीय है की हरफनमौला कही जाने वाली शुभी ना सिर्फ अच्छी अदाकारा है बल्कि अच्छी नृत्यांगना भी है और यही वजह है की स्टेज शो में उनकी काफी डिमांड है । शुभी ने हाल ही में बिहार की प्रसिद्द भवन निर्माण कंपनी वास्तु विहार के शॉपिंग मॉल की श्रृंखला दिल्ली हाट को प्रमोट करने के लिए करार किया है । 

भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे 
फेसबुक पेज को लाइक करे। 

प्यार,मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं - शुभी शर्मा Reviewed by BHOJPURI THEATRE on 3:19 PM Rating: 5

No comments:

Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.

All Rights Reserved by BHOJPURI THEATRE © 2014 - 2015
Designed by JOJOThemes

Contact Form

Name

Email *

Message *

Copyright © 2016-17 BHOJPURI THEATRE | All rights reserved.. Powered by Blogger.