पवन सिंह का “सत्या” में जबरदस्त एक्शन
पवन सिंह का “सत्या” में जबरदस्त एक्शन
भोजपुरी फिल्म के एक्शनमैन पवन सिंह अपने चर्चित एक्शन को लेकर खासे चर्चा में रहते है। फिलहाल वे एक्शन से भरपूर फिल्म “सत्या” को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं। इसकी शूटिंग गुजरात में हुई। इस फिल्म में चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह है। फिल्म में एक से बढ़कर एक दृष्य फिल्माएं गए हैं। एक दृष्य तो ऐसा है जिसे देखकर लोग दातों तले अगुंली दबाने पर मजबूर हो जायेंगे। सुपरस्टार पवन सिंह ने अभिनेत्री अक्षरा सिंह को घुमाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया। ऊपर हेलीकॉप्टर चल रही है और ऊपर से ही पवन सिंह के ऊपर फूल बरसाया जा रहा है। फूल और कोई नहीं फिल्म के विलेन फूल बरसा रहें हैं क्योंकि अक्षरा सिंह विलेन की बहन है जिसे पवन सिंह प्यार करते हैं। यह दृष्य बॉलीवुड के दृष्य से कम नहीं है। यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी। सुपरस्टार पवन सिंह का कहना है कि इस प्रकार के दृश्य दर्शक खूब पसंद करेंगे। सिनेमाहॉल में दर्शकों की भीड़ भी जुटेगी। ऐसी आशा है कि यह फिल्म हिट साबित होगी।जबकि उनकी फिल्म “सरकार राज “प्रदर्शन को तैयार है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
पवन सिंह का “सत्या” में जबरदस्त एक्शन
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
1:44 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.