राजीव मिश्रा का गाना "काला धन के सफाई" हुआ वायरल
राजीव मिश्रा का गाना "काला धन के सफाई"
हुआ वायरल
पूरे देश में 1000 और 500 रु के नोट पर बैन लगने से आम लोगों को तो दिक्कतों हो ही रही है, लेकिन इस मामले पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। वही भोजपुरी जगत में भी नोट बैन होने से तहलका मचा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोजपुरी जगत के जाने माने चेहरों में से एक राजीव मिश्रा ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। खबरों के मुताबिक राजीव मिश्रा ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत एक एल्बम के द्वारा किया है, जिसका नाम हैं काला धन के सफाई।
आपको बता दें कि इस एल्बम को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अगर इस एल्बम की बात करें तो इसे वी जी ऑडियों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इसमें राजीव मिश्रा ने अपनी बेहतरीन आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। खैर राजीव मिश्रा का ये गाना और कितना सुपरहीट होगा ये तो आने वाले दिनो में ही पता चल पायेगा। बताते चलें की इस बेमिसाल गायक ने इससे पहले भी बिगड़ी बनाई है अम्बें माई, और सब नगरिया झुमेला जैसे कई एल्बम में गाना गाया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
राजीव मिश्रा का गाना "काला धन के सफाई" हुआ वायरल
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
6:11 PM
Rating:

No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.