भोजपुरी सिनेमा में छाया काजल राघवानी का बोलबाला
भोजपुरी सिनेमा में छाया काजल राघवानी का बोलबाला
भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसी अभिनेत्री का जादू छाया जिसके लाखों दर्शक दीवाने हो गए है। हम बात कर रहे है काजल राघवानी की जिसकी एक के बाद एक फिल्मे दर्शको के बीच आ रही है। काजल लगभग सभी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर के साथ काम कर चुकी है।
काजल ने सुपरस्टार रविकिशन के साथ फिल्म रणवीर, पवन सिंह के साथ प्रतिज्ञा2 , प्रदीप पाण्डेय (चिंटू) के साथ ट्रक ड्राईवर 2 में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ पटना से पाकिस्तान और मनेज तिवारी के साथ देवरा भईल दीवाना में काम कर चुकी है। इन फिल्मों के साथ- साथ काजल की और काफी फिल्मे है। काजल ने हाल ही में फिल्म बाबरी मस्जिद की शूटिंग लखनऊ में पूरी की है।
इस फिल्म में काजल के साथ खेसारी लाल नज़र आएगे इसी के साथ काजल और खेसारी लाल यादव की और भी फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। जिसमें मेहन्दी लगा के रखना, दुल्हन गंगा पार के, जैसी फिल्मे शामिल है। इन दिनों भोजपुरी जगत में काजल की चर्चा चारों तरफ है। क्योकिं काजल ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी जगत में सफलता का परचम लहरा दिया है। यही वजह है कि सभी दर्शको ने काजल को अपने आखों में बसा रखा है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
भोजपुरी सिनेमा में छाया काजल राघवानी का बोलबाला
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
8:51 PM
Rating:
No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.