अरविन्द अकेला कल्लू की “कहानी किस्मत के” शूटिंग मुम्बई के मढ़ में शुरू
अरविन्द अकेला कल्लू की “कहानी किस्मत के” शूटिंग मुम्बई के मढ़ में शुरू
श्रीनाथ जी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कहानी किस्मतवाला के’ शूटिंग मुम्बई के मढ़ में शुरू की गयी है .भोजपुरी फिल्मो के चर्चित निर्देशक बाली द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है .इस फिल्म में विराज भट्ट ,शुभी शर्मा ,अरविन्द अकेला कल्लू,ईनुश्री ,अनिल यादव,माया यादव,कुणाल सिंह,सीमा सिंह ,राखी सावंत मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .इस फिल्म के निर्माता राजेश सिंह है .एक नयी तरह की कहानी को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसमे फिल्म की कहानी ओम यादव द्वारा लिखी गयी है .दर्शको को इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने मिलेगी .दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है .
इस फिल्म के सभी गाने काफी मधुर और कर्णप्रिय है जिसमे गीत विनय बिहारी,श्याम देहाती ,एस.कुमार द्वारा लिखे गए है वही संगीत के रत्नेश,और राजेश सिंह द्वारा दिए गए है .इस फिल्म में विराज भट्ट ,शुभी शर्मा ,अरविन्द अकेला कल्लू और ईनुश्री की जोड़ी दर्शको का काफी मनोरंजन करनेवाली है .इस फिल्म में सीमा सिंह आईटम सांग का तड़का लगाते नजर आएंगी .
निर्मात्रा -राजेश सिंह,निर्देशक-बाली,गीत-विनय बिहारी,श्याम देहाती ,एस.कुमार,संगीत-के .रत्नेश ,राजेश सिंह,डी.ओ.पी-रवि चन्दन ,कोरियोग्राफर-बाली,लेखक -ओम यादव,संवाद -संतोष मिश्र,फाइट-दिलीप यादव,बाजीराव ,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला
मुख्य कलाकार -विराज भट्ट ,शुभी शर्मा ,अरविन्द अकेला कल्लू,ईनुश्री ,अनिल यादव,माया यादव,कुणाल सिंह,सीमा सिंह।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
अरविन्द अकेला कल्लू की “कहानी किस्मत के” शूटिंग मुम्बई के मढ़ में शुरू
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
2:42 PM
Rating:
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
2:42 PM
Rating:




No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.