एक्शन राजा के ट्रेलर का शुभारंभ अँधेरी(मुम्बई) में हुआ।
एक्शन राजा के ट्रेलर का
शुभारंभ अँधेरी(मुम्बई) में हुआ।
अनुष्का फिल्म्स इंटरप्राईजेज के बैनर तले बनी, निर्माता कमल किशोर साहू की संजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म “एक्शन राजा” का ट्रेलर व् म्यूजिक लॉन्च गत दिनों हार्ड रॉक कैफ़े के द व्यू थियेटर (अँधेरी पश्चिम, मुंबई) में एक भव्य समारोह आयोजित कर किया गया । इसके साथ ही आर्यन चौरसिया एवं अनुष्का फिल्म्स एंटरप्राइजेज ,निर्माता कमल किशोर साहू व यश चौरसिया के दो नयी अनाम फिल्म (प्रोडक्शन नं.-२ एवं,प्रोडक्शन नं.-3)की धमाकेदार घोषणा की गई ।इन दोनों फिल्मों के निर्देशन की कमान संजय श्रीवास्तव ही संभालेंगे ।इनमे से प्रोडक्शन नं.-२ की मुख्य भूमिकाओं में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी होंगी तथा प्रोडक्शन नं-३ के नायक होंगे यश कुमार ,जिसकी नायिका का चयन जारी हैं। इन फिल्मों के तकनीशियन व् कलाकारों आदि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। फिल्म “एक्शन राजा” के म्यूजिक व ट्रेलर लॉन्च के शुभ अवसर पर खास तौर वर्ल्ड वाईडस रिकॉड म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर रत्नाकर कुमार खास तौर पर पधारे थे। इसके साथ -साथ सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, यश कुमार, काजल राघवानी, संजय पांडे, मनोज टाईगर,रमन चौरसिया, अनंजय रघुराज,प्रेम राय, नेहा श्री, नवल आर सिंह, आदि उपस्थित भी उल्लेखनीय रही।
साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री से सम्बंधित कई कलाकारों आदि ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,गतदिनों कई फिल्में बनती है जिसमे दर्शको के मनोरंजन के लिए रोमांस,लव स्टोरी,एक्शन होता है, लेकिन बहुत जल्द दर्शको के बिच एक ऐसी फ़िल्म आ रही है जिसमे इस तरह के धमाकेदार एक्शन होंगे जिसे दर्शको ने इससे पहले कभी देखा न होगा. “एक्शन राजा” दर्शको का मनोरंजन अपनी कहानी से तो करेगी ही लेकिन फ़िल्म में दर्शाये एक्शन सीन दर्शको को सिनेमाघरों में सीटिया और तालिया बजाने पर मजबूर कर देगी। एक्शन स्टार यश कुमार और नेहाश्री अभिनित इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत छोटे बाबा व छायांकर डी.के शर्मा और निर्त्यनिर्देशन संतोष कुमार का है।
यश कुमार और नेहा श्री के साथ में अर्चना सिंह,संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर अब्बास प्रेम,बालेश्वर सिंह,राज कपुर शाही,सी.पी.भट्ट और वैभव राय,रमन चौरसिया, दिलीप आनन्द, नरेंदर गुलशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.यह फ़िल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जायेगी।जबकि प्रचार प्रसार की ज़िमेदारी पब्लिस मीडिया अखिलेश सिंह को दिया गया है।
भोजपुरी न्यूज़ के ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे
फेसबुक पेज को लाइक करे।
एक्शन राजा के ट्रेलर का शुभारंभ अँधेरी(मुम्बई) में हुआ।
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
3:43 PM
Rating:
Reviewed by BHOJPURI THEATRE
on
3:43 PM
Rating:


No comments:
Thanks for Visiting my Website...thanks again for giving ur Feedback.